Thursday, 25 May 2023

Introduction to Google Forms- 

Google forms Google द्वारा दी जाने वाली एक फ्री सर्विस है 
यह वेब पर आधारित ऑनलाइन सर्विस है जिसका इस्तेमाल ऑनलाइन फॉर्म भरने में किया जाता है 
गूगल फॉर्म्स केवल वेब एप्लीकेशन के रूप में उपलब्ध है। 
Google forms के द्वारा ऑनलाइन जानकारियां इकट्ठा की जाती है यह सारा डाटा आपकी गूगल ड्राइव में सेव होता है। 

Google forms से कैसी जानकारियां इकट्ठा की जा सकती हैं ? 

जो जानकारियां गूगल फॉर्म्स के द्वारा इकट्ठा की जाती हैं वह निम्न प्रकार की हो सकती हैं — 
1. गूगल फॉर्म्स के द्वारा ऑनलाइन प्रश्न पत्र तैयार किया जा सकता है | 
2. गूगल फॉर्म्स का इस्तेमाल ऑनलाइन डीटेल्स इकट्ठा करने में किया जा सकता है फिर चाहे वह स्टूडेंट्स की डीटेल्स हो या कंपनी एंप्लॉय की या फिर किसी वेबसाइट यूजर की। 
3. गूगल फॉर्म्स का इस्तेमाल ऑनलाइन सर्वे करने में भी किया जा सकता है। 
4. गूगल फॉर्म्स की मदद से किसी वेबसाइट का कांटेक्ट फॉर्म बनाया जा सकता है। 
5. गूगल फॉर्म्स के द्वारा किसी प्रोडक्ट की फीडबैक भी ली जा सकती है।

No comments:

Post a Comment

 शिखर कंप्यूटर महासमून्द    “ ओलंपियाड: एक ऐसा मंच जो प्रतिभा और ज्ञान की परीक्षा लेकर छात्रों को सैक्षणिक  उत्कृष्टता की ओर प्रेरित करता है...