Wednesday, 27 September 2023

नोटपैड क्या है?

 

नोटपैड क्या है

नोटपैड एक Text Editor प्रोग्राम है जो माइक्रोसॉफ्ट विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ Inbuilt आते है। यह एक साधारण टेक्स्ट एडिटर है जिसका उपयोग मुख्य रूप से कोई साधारण Note लिखने, पढ़ने तथा एडिट करने के लिए किया जाता है।


वैसे यह एक साधारण टेक्स्ट एडिटर है पर बहुत ही उपयोगी है क्योंकि इसका इस्तेमाल केवल टेक्स्ट एडिटिंग तक ही सिमित नहीं है बल्कि इसका इस्तेमाल कोडिंग करने के लिए या कोड एडिट करने के लिए भी किया जा सकता है, हालाँकि इसमें कोडिंग करने के लिए या कोड एडिट करने के लिए कोई विशेष टूल, फंक्शन इत्यादि नहीं दिए होते है फिर भी जरूरत पड़ने पर इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।


Notepad पर कार्य करना बहुत ही आसान है खास करके Beginner के लिए क्योंकि इसमें लिखे जा रहे Notes को Format करने के लिए कुछ ज्यादा Function तथा Tool नहीं होते है इसलिए इसमें ज्यादा उलझने नहीं होती है और शुरुवात करना आसान होता है साथ ही यह एक Light Weight Program होता है जिस कारण यह एक साधारण कंप्यूटर पर भी बड़े ही आसानी से Run होते है।

No comments:

Post a Comment

 शिखर कंप्यूटर महासमून्द    “ ओलंपियाड: एक ऐसा मंच जो प्रतिभा और ज्ञान की परीक्षा लेकर छात्रों को सैक्षणिक  उत्कृष्टता की ओर प्रेरित करता है...