Friday, 24 November 2023

अब 'आयुष्मान कार्ड' बनाना हुआ और भी आसान

अब 'आयुष्मान कार्ड' बनाना हुआ और भी आसान 

link -

https://beneficiary.nha.gov.in/ 


1. login में अपना मोबाइल नंबर डालकर वेरीफाई करे 



2. Auth Mode पर मोबाइल OTP का चुनाव करे 


3. रजिस्टर मोबाइल पर आये OTP को दर्ज करे | व कैप्चर डाले उसके बाद login पर क्लिक करे 



4 - अपना स्टेट में - छत्तीसगढ़ , स्कीम में राशन कार्ड , डिस्ट्रिक्ट में महासमुंद , और सर्च में फेमली ID तथा आगे वाले बाक्स में राशन कार्ड का नंबर डालकर , सर्च के लोगो पर क्लीक करे 


5 - आपकी सूचि व परिवार का विवरण दिखाई देगा जिसमे से आप डाउनलोड का सकते है व जिनका KYC नहीं हुआ है उसका KYC भी कर सकते है  

6 - KYC करने के लिए सदस्यों के आधार कार्ड नंबर डाले मोड़ का चुनाव कर वेरीफाई करे 


धन्यवाद् 






No comments:

Post a Comment

 शिखर कंप्यूटर महासमून्द    “ ओलंपियाड: एक ऐसा मंच जो प्रतिभा और ज्ञान की परीक्षा लेकर छात्रों को सैक्षणिक  उत्कृष्टता की ओर प्रेरित करता है...