वर्डपैड की विशेषताएं?
यह एक Light Wait Program है जिस कारण यह Low-End PC पर भी बड़े ही आसानी से रन हो जाता है।
यह Operating System के साथ ही इनबिल्ट आते है जिस कारण इसे अलग से इनस्टॉल करने की जरूरत नहीं पड़ती है।
इसमें डॉक्यूमेंट बनाने पर कोई Picture, Paint Drawing, Date & Time तथा Object भी Insert किया जा सकता है।
इसमें Font Formatting, Paragraph Alignment Setting, Bullet Marking, Line Spacing जैसे डॉक्यूमेंट फोर्मेटिंग की भी सुविधा मिलती है।
यह Beginner के लिए एक आसान वर्ड प्रोसेसर है जिसको सिखने के बाद MS Word जैसे वर्ड प्रोसेसर पर भी कार्य कार्य करने में आसानी होती है।
No comments:
Post a Comment