वर्डपैड को ओपन कैसे करें?
कंप्यूटर में किसी भी प्रोग्राम को ओपन करने के कई तरीके है जिनमे से तीन मुख्य तरीके को यहाँ बताया जा रहा है....
First Method:-
All Programmed में जाएँ....
फिर Accessories में जाएँ....
यहाँ WordPad पर क्लिक करें....उसके बाद WordPad ओपन हो जायेगा।
Second Method:-
कीबोर्ड पर Window + R बटन दबाकर Run Command Box ओपन करें....
यहाँ टाइप करें WordPad या WordPad. exe फिर OK पर क्लिक करें....उसके बाद WordPad ओपन हो जायेगा।
Third Method:-
Windows Search में जाएँ और टाइप करें WordPad....
उसके बाद आपके सर्च लिस्ट में सबसे ऊपर WordPad दिखाई देगी, उसपर क्लिक करें....उसके बाद WordPad ओपन हो जायेगा।
WordPad की Home Tab को Keyboard से Alt+H दबाकर Mouse द्वारा सक्रिय कर सकते हैं. WordPad में By Default इसी Tab के Buttons ख़ुले रहते है.
No comments:
Post a Comment