Home Tab
Home Tab में कुल 5 Group होते है. इन Groups का नाम क्रमश: Clipboard, Font, Paragraph, Insert और Editing है.
Clipboard
Clipboard एक अस्थाई Storage होती है. इसमें आपके द्वारा Copy या Cut किया हुआ Data Save रहता है. जब तक आप इस Data को Paste नही करते है. तब तक वह Data Clipboard में ही रहता है.
इस Group में 3 Options होते हैं – Cut , Copy और Paste.
WordPad में Cut का उपयोग (How to Cut in WordPad)
WordPad में Cut Option का उपयोग किसी शब्द , शब्द समूह या Image को एक स्थान से उठाकर दूसरे स्थान पर ले जाने में किया जाता है.
सबसे पहले WordPad को Open करेंगे.
उसके बाद उस Document को Select करेंगे जिसे आप Cut करना चाहते हैं. यानि एक स्थान से उठाकर दूसरे स्थान पर ले जाना चाहते हैं.
उसके बाद Home Tab पर जायेंगे.
यहाँ Clipboard Group में Cut Option पर क्लिक करेंगे.
इससे Cut किया गया Text / Document / Image Clipboard में चला जायेगा.
अब उस Cut किये गए Text या Document को दूसरे स्थान पर Paste करके उपयोग में ले सकते हैं.
WordPad में कॉपी कैसे करें? (How to Copy in WordPad)
यदि किसी शब्द या शब्द समूह को आप एक से अधिक बार वर्ड डॉक्यूमेंट में लिखना चाहते हैं और दुबारा लिखने की मेहनत से भी बचना चाहते हैं तो इसके लिये Copy Command का उपयोग किया जाता है.
सबसे पहले WordPad Open करेंगे.
उसके बाद उस Document को Select करेंगे जिसे आप Copy करना चाहते हैं.
उसके बाद Home Tab पर जायेंगे.
यहाँ Clipboard Group में Copy Option पर क्लिक करेंगे.
इससे Select किया गया Document Copy होकर Clipboard में चला जायेगा.
अब उस Copy किये गए Text या Document को दूसरे स्थान पर Paste करके उपयोग में ले सकते हैं.
No comments:
Post a Comment