Editing
इस Group के द्वारा आप Word pad में कोई भी शब्द आसानी से सर्च कर सकते हैं तथा उसे किसी दूसरे शब्द से आसानी से बदल भी सकते हैं.
Find
Find कमांड का उपयोग किसी विशेष शब्द/शब्द समूह को खोजने के लिए किया जाता है. इस कमांड के उपयोग से हम WordPad डॉक्युमेंट में उपलब्ध शब्द/शब्द समूह को आसानी से खोज सकते है. Find की Keyboard Shortcut CTRL + F है.
How to Find in WordPad
सबसे पहले Word Pad Open करेंगे.
उसके बाद Home Tab पर Click करेंगे.
उसके बाद Editing Tab से Find Option पर Click करेंगे.
Find पर क्लिक करने पर Find Dialog Box खुल जाएगा.
इसमें Find What बॉक्स में वह शब्द/शब्द समूह लिखेंगे जिसे आप अपने Open Document में Search करना चाहते हैं.
इसे लिखने के बाद Find Next पर Click करेंगे.
Find Next पर Click करने पर वह शब्द या शब्द समूह Select हो जायेगा जिसे आप Search करना चाहते हो.
Find Option के द्वारा Search किये गए शब्द/शब्द समूह के जैसे अगले शब्द पर जाने के लिए Find Next Option का उपयोग किया जाता है.
जैसे हमने अपनी File में APPLE Search करना है. जब हम Find करेंगे तो सबसे पहले लिखा हुआ APPLE Highlight हो जायेगा. जब हम Find Next पर Click करेंगे तो दूसरा लिखा गया शब्द APPLE Highlight हो जायेगा. इस तरह से Find Next करने पर एक – एक करके सभी नाम Highlight होते जायेंगे.
Replace
Replace Option का उपयोग किसी शब्द/शब्द समूह की जगह पर दूसरे शब्द/शब्द समूह लिखने के लिए किया जाता है. इस Option की Shortcut Key CTRL + H है. Replace Option का उपयोग Movie 3 Idiots में किया गया है. इस Movie में Replace Option का उपयोग करके Speech को एक साथ Change कर दिया गया.
How to Replace Text like 3 Idiot Movie
सबसे पहले WordPad Open करेंगे.
उसके बाद पहले से Save File को Open करेंगे.
उसके बाद Editing Tab से Replace Option पर क्लिक करेंगे.
Replace Option पर Click करने पर आपके सामने Replace Dialog Box Open होगा.
इसमें Find What बॉक्स में वह शब्द/शब्द समूह लिखेंगे जिसे आपको Replace करना है.
Replace With में वह शब्द/शब्द समूह लिखेंगे जिसे आप उस शब्द के स्थान पर लिखना चाहते हैं.
इसके बाद सिर्फ एक बार Replace करने के लिए “Replace” पर क्लिक करेंगे.
यदि आप File में उपलब्ध सभी शब्दों को बदलना चाहते हैं तो उसके लिए “Replace All” पर क्लिक करेंगे.
Select All
Select All Option का उपयोग पूरी WordPad File को एक साथ एक बार में Select करने के लिए किया जाता है. इस Option की Keyboard Shortcut CTRL + A है.
No comments:
Post a Comment