Insert
इस Group में उपलब्ध Options के द्वारा Documents में Pictures Insert कराई जा सकती हैं. आप WordPad Document में Current Date और Time भी Insert कर सकते हैं. इसके अलावा आप Paint Drawing, Object आदि को Insert कर सकते हैं.
Picture – इस Option के द्वारा आप अपने WordPad Document में Picture Insert करा सकते हो.
Paint Drawing – इस Option पर Click करने से MS Paint Open हो जाता है. MS Paint में आप Drawing बनाकर WordPad में Insert करा सकते हो.
Date and Time – इस Option पर Click करके आप अपने WordPad Document में Date और Time डाल सकते हो.
Insert Object – इस Option के द्वारा आप WordPad Document से किसी दूसरे Document जैसे MS Word, Excel आदि में जाकर वहां पर Work करके उसे WordPad Document में Insert करा सकते हो.
No comments:
Post a Comment